अमित शाह 24 मार्च को पहुंचेंगे बस्तर… CRPF जवानों से करेंगे मुलाकात, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल !
रायपुर @ खबर बस्तर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। वे 24 मार्च की शाम बस्तर पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शाह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह 24 मार्च की शाम दिल्ली से विशेष विमान से बस्तर पहुंचेंगे और जगदलपुर के करणपुर में स्थित सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर में रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन 25 मार्च को वे सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर करणपुर हेड क्वार्टर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अमित शाह के दौरे को देखते हुए सीआरपीएफ हेड क्वार्टर करणपुर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Read More :-
शादी में डांस कर रहे युवक की मौत… DJ की धुन पर नाचते-नाचते जमीन पर गिरा युवक, देखते-देखते चली गई जानhttps://t.co/eb9zbK16aq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 12, 2023
बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बाद यह पहला मौका है जब नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में सीआरपीएफ अपना 84 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है।
बस्तर में पहली बार रात्रि विश्राम
इस सेरेमनी में देश के गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। यह भी पहला अवसर होगा जब नक्सलगढ़ माने जाने वाले बस्तर क्षेत्र में देश के गृहमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च की शाम गृहमंत्री जगदलपुर पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से हेलीकॉटर के जरिये करणपुर में स्थित सीआरपीएफ हेड क्वार्टर पहुंचेंगे।
Read More :-
ट्रांसफर ब्रेकिंगः नायब तहसीलदारों को मिली नवीन पदस्थापना, राजस्व विभाग ने जारी किया आदेशhttps://t.co/0wGzAfbai1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 20, 2023
वहां सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद शाह नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात करेंगे। वहीं जवानों के साथ ही वे डिनर भी करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री CRPF अधिकारियों और जवानों से चर्चा करेंगे। वहीं 25 मार्च को सुबह सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस समारोह में सीआरपीएफ के एक हजार से ज्यादा जवान अपना करतब दिखाएंगे एवं परेड भी करेंगे।
इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह जवानों और सीआरपीएफ के अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।
इस दौरान 60 से 70 अधिकारी व जवानों को सराहनीय, उत्कृष्ट और वीरता का अवार्ड गृहमंत्री के हाथों मिलेगा। माना जा रहा है कि बस्तर दौरे के दौरान गृहमंत्री पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |