सड़क दुर्घटना में ASI की मौत, बेटी और आरक्षक घायल… नेशनल हाईवे में पलटी बोलेरो गाड़ी, मच गई चीख पुकार
कोंडागांव @ खबर बस्तर। नेशनल हाईवे 30 पर केशकाल के पास हुए सड़क हादसे में सुकमा जिले में पदस्थ ASI की मौत गई है। वहीं उनकी बेटी और एक अन्य आरक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के चिंतागुफा पुलिस थाना में पदस्थ ASI ओम प्रकाश नरेटी निजी काम के सिलसिले में सुकमा से रायपुर जाने के लिए निकले थे। बुधवार की देर रात करीब 1:30 बजे केशकाल के सिंगनपुर गांव के पास उनकी बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में गाड़ी में बैठी उनकी पुत्री व एक अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरक्षक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ। घटना के बाद रात में इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।