दिनदहाड़े ASI की हत्या… बाजार में सब्जी खरीद रहे ASI पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक युवक ने भरे बाजार एक ASI पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी एएसआई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह पूरी घटना बिलाईगढ़ जिले की है। इधर, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बिलाईगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि ASI अटल चौक में सब्जी खरीद रहा था।
इसी दौरान अचानक पीछे से आरोपी ने एएसआई डीएन साहू के सर पर किसी ने हमला कर दिया। खून से लथपथ ASI वही ज़मीन पर गिर गए।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ASI पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी श्यामलाल सिदार मानसिक रूप से विक्षिप्त है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।