IAS की फोटो व्हाट्सऐप DP में लगाकर ठगी की कोशिश, अधिकारियों को किया मैसेज… कलेक्टर ने की ये अपील
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। सोशल मीडिया का चलन बढ़ने के साथ ही साइबर अपराधी लगातार ठगी का नया-नया पैंतरा अपना रहे हैं।
इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि इन्होंने अब कलेक्टर के नाम पर भी ठगी का धंधा शुरू कर दिया है।
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सामने आया है, जहाँ कलेक्टर विनीत नन्दनवार की फोटो व्हाट्सअप DP में लगाकर ठगी की कोशिश की गई है।
बताया जाता है कि मोबाइल नंबर 8179240441 से जिले के कुछ अधिकारियों को WhatsApp मैसेज और कॉल किया गया है। इस नंबर पर बाकायदा कलेक्टर की प्रोफ़ाइल पिक्चर लगी है।
WhatsApp डीपी में कलेक्टर की फोटो देखकर अधिकारी भी असमंजस में पड़ गए। इस बात की जानकारी जब कलेक्टर विनीत नन्दनवार को मिली तो उन्होंने तुरंत दंतेवाड़ा SP सिद्दार्थ तिवारी को सूचना देकर नंबर ट्रैक करवाने कहा है।
सतर्क रहने की अपील
कलेक्टर नन्दनवार ने सोशल मीडिया पर फर्जी नंबर का स्क्रीन शॉट शेयर कर स्पष्ट किया है कि ये उनका मोबाइल नंबर नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों से सतर्क रहने आम लोगों से अपील की है।
कलेक्टर ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों समेत आम नागरिकों से भी यह अपील की है कि वे इस प्रकार के किसी भी झांसे में ना आएं। इधर, कलेक्टर के नाम पर ठगी करने के प्रयास के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है।
बता दें कि कि छत्तीसगढ़ में ऐसा पहला मामला नहीं है जब ठगों ने IAS अफसरों के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की है।
हाल ही में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार और बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के नाम पर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर कलेक्टरेट के ही अधिकारी-कर्मचारियों से पैसे की डिमांड की गई है।
खास बात यह है कि दोनों कलेक्टरों के नाम पर पैसों की डिमांड करने वाला नंबर एक ही था। पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर जाँच कर रही है।