अवैध बांस कटाई से भड़के बीट गार्ड ने फारेस्ट रेंजर की लगाई क्लास…कहा- आप होंगे अफसर, लेकिन अभी अपराधी हो… खड़े-खड़े उतरवा दूंगा वर्दी !
रायपुर @ खबर बस्तर। गुजरात में एक मंत्री पुत्र के खिलाफ महिला कांस्टेबल द्वारा की गई कार्रवाई की आंच छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गई है। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले में भी सामने आया है, जहां एक बीट गार्ड रेंजर से भिड़ गया। अवैध बांस कटाई को लेकर बीट गार्ड द्वारा की गई कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना कोरबा जिले के वन मंडल कटघोरा की है। अवैध बांस कटाई से नाराज एक बीट गार्ड ने इस मामले में रेंजर और डिप्टी रेंजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीट गार्ड ने बकायदा दोनों अधिकारियों को मौके पर बुलवाया और पंचनामा बनाकर हस्ताक्षर करने के लिए कहा।
Read More:
सरकारी डेयरी का सूरत-ए-हाल: गायें 14 और दूध निकल रहा 7 लीटर… सफेद हाथी बना दुग्ध उत्पादन केन्द्र, लाखों खर्च के बावजूद नजीता शून्य ! https://t.co/2HZg2vEajg
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
बीट गार्ड की द्वारा की गई इस कार्रवाई से कटघोरा वन मंडल में हड़कंप मचा हुआ है। घटना 16 जुलाई की है। बताया जा रहा है कि बांकीमोगरा हल्दीबाड़ी स्थित जंगल में 11 मजदूरों से 353 बांस की कटाई कराई गई। इसी से गुस्साए बीट गार्ड शेखर रात्रे ने रेंजर व डिप्टी रेंजर की जमकर क्लास ली है।
जानकारी के अनुसार बीट गार्ड विभागीय आदेश पर ट्री गार्ड लेने के लिए मरवाही गया हुआ था। शुक्रवार की सुबह वह ड्यूटी पर लौटा तो मौके पर मजदूर बाड़ी में बांस की कटाई करते नजर आए। उसने मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे रेंजर मृत्युंजय शर्मा और डिप्टी रेंजर अजय कौशिक के मौखिक आदेश पर बांस काट रहे हैं।
Read More:
कोंडागांव में महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, हैदराबाद से लौटे पिता भी संक्रमित… जिला हॉस्पिटल किया गया सील https://t.co/dVCRzVZs1I
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
बीट गार्ड शेखर रात्रे ने रेंजर और डिप्टी रेंजर को मौके पर बुलाया और बांस कटाई से संबंधित विभागीय आदेश दिखाने के लिए कहा। इस पर दोनों अधिकारी बगलें झांकने लगे। दोनों अधिकारियों ने कह कर मामले को शांत कराने की कोशिश कि बांस की कटाई विभागीय कार्य के लिए हो रही है।
Read More:
कांकेर: मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया सिरफिरा आशिक, प्रेमिका को बुलाने की करने लगा जिद…आत्महत्या की देने लगा धमकी, फिर.. https://t.co/Mz1VJq4n1y
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 16, 2020
यह सुनकर बीट गार्ड का पारा चढ़ गया। उसने रेंजर को सख्त लहजे में कहा, ‘मैं इस बीट का प्रभारी हूं। मेरी जानकारी के बिना कैसे बांस की कटाई की गई।’ साथ ही यह भी कहा, ‘आप अधिकारी होंगे पर यहां बांस काटने के अपराधी हो, मैं मामला दर्ज करके रहूंगा।’
Read More:
SP ऑफिस में कोरोना की दस्तक, हेड कॉन्स्टेबल निकला पॉजिटिव… कार्यालय किया गया सील https://t.co/eV7J4xsZ71
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 17, 2020
बीट गार्ड ने रेंजर व डिप्टी रेंजर को दो टूक कहा, ‘थ्री स्टार लगाते हो, फिर भी नियम कानून पता है या नहीं। रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में बांस कटाई करवाते हो। सीधे कागजात पर दस्तखत करो।’ बीट गार्ड ने रेंजर को धमकाते कहा, ‘खड़े-खड़े वर्दी उतरवा दूंगा। समझ में आ जाएगा’
देखिए वीडियो…
बता दें कि बीट गार्ड ने रेंजर और डिप्टी रेंजर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत पंचनामा तैयार कर दिया है। पंचनामे में 11 मजदूरों को भी शामिल किया गया। वहीं बांस कटाई में उपयोग की गई कुल्हाड़ी सहित अन्य औजार को जब्त कर लिया है। कार्रवाई के लिए मामला आला अफसरों के पास भेज दिया गया है। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…