भानुप्रतापपुर उपचुनाव: नाम वापसी के बाद 7 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह आबंटित… जानिए किन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
रायपुर @ खबर बस्तर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी हो गई है। नामांकन वापसी के बाद अब कुल 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
बता दें कि नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को 14 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस लिया गया, जिसके बाद सात अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
नामांकन वापसी के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आज निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया गया।
ये उम्मीदवार हैं आमने सामने….
- ब्रम्हानंद नेताम (भारतीय जनता पार्टी) कमल
- सावित्री मनोज मण्डावी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) हाथ
- घनश्याम जुर्री (गोंडवाना गणतंत्र पाटी) आरी
- डायमंड नेताम (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) नारियल फार्म
- शिवलाल पुड़ो (आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया) कोट
- अकबर राम कोर्राम (निर्दलीय) एयरकंडीशनर
- दिनेश कुमार कल्लो (निर्दलीय) अलमारी प्रतीक चिन्ह