ये 15 विधायक बनेंगे संसदीय सचिव ! भूपेश सरकार ने तय किए नाम… सूची में 3 महिला विधायकों के नाम भी शामिल, इस जिले को नहीं मिली लिस्ट में जगह
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों के नाम तय कर लिए हैं। 14 जुलाई को शाम 4 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में सीएम बघेल 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। संसदीय सचिव बनने जा रहे विधायकों में 3 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक कल शाम 4 बजे सीएम हाउस में संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण होगा। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने फाइनल लिस्ट पर मुहर लगा दी है।
Read More:
कोरोना संक्रमित अफसर के 5 परिजनों की रिपोर्ट भी निकली पॉजिटिव, अधिकारी के संपर्क में आए 7 स्वास्थ्य कर्मी भी क्वारेंटाइन https://t.co/0FL5P1bLhy
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 10, 2020
संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर जो फ़ार्मूला तय किया गया है उसके मुताबिक मंत्रीमण्डल में जिन ज़िलों को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है, उन इलाक़ों के विधायकों को यह दायित्व सौंपा जा रहा है। इसी के तहत दुर्ग संभाग से एक भी संसदीय सचिव नहीं बनाया जा रहा है। क्योंकि सीएम बघेल समेत 6 मंत्री इसी क्षेत्र से आते हैं।
ये विधायक बनेंगे संसदीय सचिव…
- द्वारिकाधीश यादव– खल्लारी
- विनोद सेवनलाल चंद्राकर- महासमुंद
- चंद्रदेव राय- बिलाईगढ़
- शकुन्तला साहू- कसडोल
- विकास उपाध्याय- रायपुर पश्चिम
- अम्बिका सिंहदेव- बैकुंठपुर
- चिंतामणि महाराज- सामरी
- यूडी मिंज- जशपुर
- पारसनाथ रजवाड़े- भटगांव
- इंदरशाह मण्डावी- मोहला मानपुर
- कुंवरसिंह निषाद- गुंडरदेही
- गुरूदयाल सिंह बंजारे- नवागढ़
- डॉ. रश्मि आशीष सिंह- तखतपुर
- शिशुपाल सोरी- कांकेर
- रेखचंद जैन- जगदलपुर
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…