#भाजपा_नेता का #फेसबुक मैसेंजर #हैक, अज्ञात #हैकर ने #दोस्तों व #नजदीकियों से की #रूपयों की #डिमाण्ड… जानिए #फिर क्या #हुआ!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। अगर आप भी फेसबुक चलाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए! दरअसल, शातिर किस्म के हैकर्स ने अब लोगों को लूटने के लिए फेसबुक को हथियार बना लिया है। ऐसे साइबर अपराधी आपकी फेसबुक आईडी को हैक कर आपके Facebook फ्रेन्ड्स से मैसेंजर के जरिए रुपयों की मांग कर रहे हैं और उन्हें ठग रहे हैं।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
ऐसे ही सायबर क्राइम का शिकार हुए हैं भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष भट्टाचार्य। उनके फेसबुक मैसेंजर को अज्ञात हैकर्स ने हैक कर लिया और कई फेसबुक मित्रों व नजदीकियों को मैसेज कर पैसों की मांग करने लगा।
मैसेज में किसी दोस्त की बीमारी के बहाने से पैसों की डिमाण्ड की गई। कुछेक लोगों ने इसे सच मानकर पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। इतना सब हो रहा था, पर भाजपा नेता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
Read More: कलेक्टर ऑफिस दुर्ग में निकली वैकेंसी, इन 51 पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन!
मनीष भट्टाचार्य को इसकी भनक उस वक्त लगी जब कई लोगों ने फोन कर पैसों की जरूरत के बारे में उनसे बात की। यह सुनकर वे चकरा गए। उन्होंने फौरन अपने फेसबुक प्रोफाइल पर मैसेंजर हैक होने व इस फ्राड की जानकारी साझा की।
फिर क्या था। कईयों ने कमेंट कर बताया कि उन्हें भी इस तरह के मैसेज आए हैं। दरअसल, हैकर ने मैसेज में लिखा कि ‘पैसों की जरूरत है। दोस्त को देने हैं। उसके बच्चे बीमार है।’ इस मैसेज के साथ 20-30 हजार रूपए की मांग की गई।
फेसबुक मैसेंजर में लोगों को जब ऐसे मैसेज मिले, तो वे इसे सच मान बैठे। खबर है कि कुछेक लोगों ने इसे मनीष भट्टाचार्य का मैसेज समझकर ऑनलाइन रकम भी ट्रांसफर कर दी।
गीदम के एक भाजपा पदाधिकारी भी इस लूट का शिकार होते-होते बचे। उनसे 30 हजार रूपए की मांग की गई थी। उन्होंने इतने रूपए का इंतजाम नहीं होने की बात कहते 5 हजार रूपए देने पर हामी भर दी। ऐसे में हैकर ने उनसे ‘गूगल पे’ पर पैसे भेजने कहा। इतने में मामला अटक गया और वे ठगने से बच गए।
इधर, इस फर्जीवाड़े से परेशान भाजपा नेता मनीष भट्टाचार्य ने साइबर सेल में शिकायत करने के साथ ही शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। हालांकि, अभी तक हैकर्स के जाल में फंसकर कितने लोगों ने पैसे गंवाए हैं, इसका पता नहीं चल सका है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….