ट्राइबल विभाग में गोपनीय टेंडर का खेल, 2.5 करोड़ की निविदा में गड़बड़ी का आरोप… भाजपाईयों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर के सरकारी विभागों में चल रहे गोपनीय टेंडर के खेल को लेकर भाजपाईयों ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई करने की मांग की है।
इस बारे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी ने बताया कि जिले में लगातार हो रहे गुप्त और नियम विरुद्ध टेंडर को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
भाजपा नेता मुड़ामी ने बताया कि सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा हाल ही में 2.50 करोड़ की निविदा को गोपनीय तरीके से करवाया गया है। इस टेंडर प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी कर चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की कोशिश विभागीय अधिकारियों ने की है।
Read More:
बस्तर की इस आदिवासी छात्रा की मदद को सामने आए एक्टर सोनू सूद…ट्वीट कर लिखा— ‘आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा।’ https://t.co/KHag6YHVY5
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 19, 2020
इस विभाग में पिछले साल भी गोपनीय टेंडर को अंजाम दिया गया था, जिसे लेकर जिले के ठेकेदारों में काफी रोष है। विभाग द्वारा हाल ही में जो निविदा निकाली गई है उसकी जानकारी छुपा कर कुछ नेतानुमा ठेकेदार जिले के मेहनतकश व ईमानदार ठेकेदारों के हक पर जबरन कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे है।
नन्दलाल ने कहा कि यही हाल जिले के अन्य निर्माण एजेंसियों का भी है। सरकारी विभागों में अगर ऐसी ही गड़बड़ी चलती रही तो भाजपा द्वारा इस मामले को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर माहेश्वरी, महामंत्री सुमित भदौरिया, कुणाल ठाकुर, रूपन मंडल, विक्रम अग्रवाल व मयंक यादव मौजूद थे।
Read More:
छतरी ताने कलेक्टर ने लिया बारिश से नुकसान का जायजा, मकान क्षति होने पर प्रभावितों को दी सहायता राशि https://t.co/7ytHz92LYP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 19, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |