Bumper vacancy out for 943 posts
इस जिले में निकली बंपर वैकेंसी, 943 पदों पर हो रही भर्ती… बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 25 अगस्त को होगा इंटरव्यू
बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक और सुनहरा अवसर आया है। छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर नौकरियां निकली हैं। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा।
बता दें कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में एक दिवसीय निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में कोण्डागांव जिले के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवा आवेदन कर नौकरी का बेहतरीन अवसर पा सकते हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोण्डागांव से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी 25 अगस्त 2022 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं द्वारा 900 से से ज्यादा पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी।
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने को इच्छुक हैं, वे अपने सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेजों और बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि में प्लेसमेंट कैंप में पहुंचकर रोजगार का अवसर पा सकते हैं। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।
बता दें कि जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत 25 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज भवन डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजकों द्वारा कुल 943 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार उक्त रोजगार मेला में 6 नियोजकों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों एवं फर्मों में रिक्त पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
पदों का विवरण (Post Details) :-
● भर्ती विभाग / संस्था का नाम – निजी नियोक्ता
● प्लेसमेंट कैम्प का स्थान – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोण्डागांव (छत्तीसगढ़)
● पद का नाम – सेल्स मैनेजर, बिलिंग स्टॉफ, सेल्स स्टॉफ, हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, मैनेजमेंट स्टॉफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर
● कुल पदों की संख्या – 943 पद
● आवेदन मोड – ऑफलाइन (प्लेसमेंट कैंप)
● नौकरी की श्रेणी – प्राइवेट
● नौकरी का स्थान – कोण्डागांव (छत्तीसगढ़)
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details) :-
● असिस्टेंट एवं फील्ड वर्कर
● हेड टेक्नीशियन
● कम्प्यूटर ऑपरेटर
● सिक्यूरिटी सुपरवाईजर – 30
● सिक्यूरिटी गार्ड – 50 100 पद
● सुपरवाईजर – 10
● हेल्पर
● ऑपरेटर
● ट्रेनी ऑटोमेटिव – 30 पद
● टूव्हीलर – 30 पद
● ट्रेनी ऑटोमेटिव फोरव्हीलर – 30 पद
● ट्रेनी इलेक्ट्रीकल – 30
● ट्रेनी हॉस्पीटालिटी – 40 पद
● होम हेल्थ केयर – 60 पद
● ट्रेनी सिलाई – 200 पद
● मोबिलाईजर – 02 पद
● प्लेसमेंट कोआर्डीनर – 02 पद
● साफ्ट स्किल ट्रेनर – 02 पद
● इलेक्ट्रीशियन ट्रेनर – 02 पद
● मेशन राजमिस्त्री ट्रेनर – 02 पद
● रिटेल ट्रेनर – 02 पद
● इलेक्ट्रीशियन – 60 पद
● मेशन राजमिस्त्री – 60 पद
● सेल्स प्रोफेशनल – 60 पद
इन कंपनियों में नौकरी का मौका
● दंतेश्वरी होण्डा कोण्डागांव
● कमाण्डों सिक्यूरिटी सर्विसेज रायपुर
● कोंडानार गारमेंट फेक्ट्री
● प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन सुकमा
● अविनाश इंटरप्राईजेस
● सीजा फाउण्डेशन रायपुर
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) :-
● प्लेसमेंट कैम्प की तिथि : 25 अगस्त 2022 ( प्रात: 10:30 बजे से )
● प्लेसमेंट कैम्प का स्थान : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, पुराना पुलिस लाइन परिसर रायपुर (छत्तीसगढ़)
शैक्षणिक योग्यता / अनिवार्यता (Educational Qualifications)
● अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है।
● सेल्स असिस्टेंट एवं फील्ड वर्कर एवं हेड टेक्नीशियन पद हेतु आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य तथा शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
● कम्प्यूटर ऑपरेटर पद के लिए आयु 18 से 30 वर्ष के बीच एवं शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण सहित कम्प्यूटर में डिप्लोमाधारी होना चाहिए।
● सिक्यूरिटी सुपरवाईजर पद हेतु आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य और शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण तथा गार्ड के लिए निर्धारित मापदण्ड होना चाहिए।
● सिक्यूरिटी गार्ड पद हेतु आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य तथ शैक्षणिक योग्यता 10 उत्तीर्ण एवं गार्ड के लिए निर्धारित मापदण्ड होना चाहिए। इन दोनों पदों के लिए 1 वर्ष के अनुभव प्राप्त अभ्याथियों को वरीयता दी जायेगी।
● कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री के सुपरवाईजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नात्तक तथा हेल्पर एवं ऑपरेटर पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इन तीनों पद के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
● ट्रेनी ऑटोमेटिव फोरव्हीलर, ट्रेनी इलेक्ट्रीकल एवं ट्रेनी हॉस्पीटालिटी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
● अविनाश इंटरप्राईजेस के सिक्यूरिटी गार्ड एवं होम हेल्थ केयर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण तथा ट्रेनी सिलाई के लिए शैक्षणिक अहर्ता 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इन तीनों पदों हेतु आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के माध्य होना चाहिए।
● सीजा फाउण्डेशन रायपुर के मोविलाई, इलेक्ट्रीशियन मेसंन राजमिस्त्री एवं सेल्स प्रोफेशनल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
● इलेक्ट्रीकल ट्रेनर, रिटेल ट्रेनर एवं मेशन राजमिस्त्री ट्रेनर पद के लिए सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई प्रशिक्षित और संबन्धित क्षेत्र में 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के माध्य होना चाहिए।
आयु सीमा (Age limit)
● आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
● आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
वेतनमान (Salary)
● आवेदक को नियमानुसार वेतनमान दिया जाएगा।
● वेतनमान की अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करें।
कार्य स्थल ( Workplace ) :-
● दंतेश्वरी होण्डा कोण्डागांव, कोण्डानार गारमेंट फेक्ट्री तथा सीजा फाउण्डेशन रायुपर के पदों हेतु हेतु कार्य स्थल कोण्डगांव निर्धारित है।
● कमाण्डो सिक्यूरिटी सर्विसेज रायपुर के पदों के लिए कार्य स्थल रायपुर होगा।
● अविनाश इंटरप्राईजेस के पदों हेतु कार्य स्थल संपूर्ण भारत होगा।
● प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन सुकमा के पदों हेतु कार्य स्थल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य प्रदेश नियत है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents) :-
● आधार कार्ड
● रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
● मोबाइल नंबर
● ईमेल आईडी एड्रेस
● 10वी/12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
● अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
आवेदन शुल्क (Application fee) :-
● अनु जाति – 00/-
● अनु जनजाति – 00/-
● फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
● अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-
● सामान्य – 00/-
● अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करें।
कैसे करें आवेदन (how to apply) :-
● उक्त सभी पदों पर कार्य करने के ईच्छुक योग्य अभ्यर्थी अपने बॉयोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों के साथ 25 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः30 लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में उपस्थित होकर रोजगार मेला में शामिल हो सकते है।
● उक्त रोजगार मेला संबन्धी विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.kondagaon.gov.in पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।
चयन-प्रक्रिया (Selection Process)
- प्लेसमेंट कैंप में उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा। जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदकों को दी जाएगी।
आवश्यक निर्देश |
|
- CG सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
● इस वैकेंसी से सम्बंधित समस्त जानकारी विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है।
● आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। विभागीय अधिसूचना इस पोस्ट में ऊपर दी गई है। ● इस वैकेंसी से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। ● सरकारी नौकरी से जुड़ी यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों, परिचितों के साथ शेयर करें और जॉब दिलाने में उनकी मदद करें। ● सरकारी नौकरी और रोजगार से जुड़ी Latest अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें। |