IAS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ को मिले 3 नये IAS अफसर… 2021 बैच के आईएएस का हुआ कैडर आबंटन
रायपुर @ खबर बस्तर। डीओपीटी द्वारा 2021 बैच के आईएएस अफसरों का कैडर आबंटन किया गया है। इस बार छत्तीसगढ़ को तीन नए आईएएस अधिकारी मिले हैं।
बता दें कि DOPT ने कुल 178 आईएएस अधिकारियों को राज्यवार कैडर आबंटित किया है।
छत्तीसगढ़ को तीन नए आईएएस अफसर मिले हैं, जिनमें CG के प्रखर चंद्राकर समेत राजस्थान व झारखंड के एक-एक आईएएस शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ से अबकी 4 का आईएएस में चयन हुआ था। इनमें से 43वीं रैंक की श्रद्धा शुक्ला को तेलंगाना कैडर मिला है।
वहीं 51वीं रैंक के अक्षय पिल्लै को ओड़िशा और 199वीं रैंक की पूजा साहू को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है।