बैरक की बिल्डिंग से गिरकर CAF आरक्षक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक आरक्षक की बैरक की पहली मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) में तैनात विजय खलखो (60) की सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन के बैरक की पहली मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई।
आरक्षक विजय खलखो CAF की दूसरी बटालियन की A कंपनी में पदस्थ थे। आरक्षक ने आत्महत्या की है या हादसे में उनकी जान गई, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जशपुर जिले के रहने वाले विजय खलखो पिछले कुछ समय से परेशान थे। वह दीवाली छुट्टी पर घर जाने वाले थे लेकिन यह हादसा हो गया।
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए भेजा गया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |