आईईडी ब्लास्ट में CAF जवान घायल, रायपुर रेफर
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से 25 किमी दूर गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी एवं पुसनार के बीच बुधवार की सुबह एक आईईडी निष्क्रिय करते वक्त सीएएफ की 19वीं बटालियन की डी कंपनी का जवान घायल हो गया। उसे जिला हाॅस्पिटल में उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक डीएफ, डीआरजी और सीएएफ के जवान सुबह सर्चिंग पर पुसनार की ओर निकले थे। बुरजी के समीप पांच-पांच किलो के तीन और दो किलो का एक आईईडी मिला। इसके अलावा एक पाइप बम भी बरामद किया गया।
आईईडी रिकवर करने के बाद एक बम को निष्क्रिय करते वक्त ब्लास्ट हो गया और जवान रितेश पटेल घायल हो गया। उसके कमर और दोनों पैरो में चोट है। उसे जिला हाॅस्पिटल में उपचार के बाद रायपुर भेजा गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…