IED ब्लास्ट में CAF जवान शहीद… सड़क निर्माण की सुरक्षा में निकले थे जवान, तभी हुआ जोरदार धमाका
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान शहीद हुआ है।
IED ब्लास्ट में शहीद जवान का नाम एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव है। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव निवासी.का है। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जवान के शव को गृहग्राम भिजवाया जाएगा।
Read More :-
बॉलीवुड फिर सदमे में, अब इस हस्ती ने दुनिया को कहा अलविदा… शोक में डूबी इंडस्ट्री, अंतिम विदाई में रोक नहीं सके आंसूhttps://t.co/2g5AmQpva6
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 26, 2023
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह मिरतुर थानाक्षेत्र के तिम्मेनार कैंप से सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने जवान निकले थे।
इसी दौरान एटेपाल कैंप से 1 किमी की दूरी पर टेकरी के पास अचानक प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसकी जद में सीएएफ जवान आ गया।