स्कूल बंद : शीतकालीन अवकाश की घोषणा, शासन ने जारी किया आदेश… जानिए कितने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल!
रायपुर @ खबर बस्तर। स्कूली विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। इस महीने के आखिर में छात्र—छात्राओं को एकमुश्त छुट्टी मिलने जा रही है।
दरअसल, राज्य शासन द्वारा शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार आगामी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2022 तक सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा।
छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रदेश के समस्त अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं व डीएड/बीएड/एमएड कालेजों में 6 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
आपको बता दें कि प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।
आगामी दिनों में करीब एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की मौज रहेगी। शीतकालीन अवकाश के दौरान परिवार के संग छुट्टी बिताने का यह बढ़िया मौका है।