IAS पोस्टिंग: CG सरकार ने IAS समीर विश्नोई को चिप्स से हटाया, इस अफसर को मिला CEO का प्रभार
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस के प्रभार में बदलाव किया है। राज्य सरकार ने समीर विश्नोई की जगह 2012 बैच के IAS रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स CEO का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि रितेश कुमार अग्रवाल प्रबंध संचालक, छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई अंतरिम तौर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स). रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त में आए IAS अधिकारी समीर विश्नोई को राज्य सरकार ने चिप्स के सीईओ पद से हटाते हुए रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि 2009 बैच के IAS अफसर समीर विश्नोई जनवरी 2022 में चिप्स के CEO बनाए गए थे। सितम्बर में उन्हें मार्कफेड के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सरकार द्वारा सौंपी गई।
इसी बीच 11 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में IAS समीर विश्नोई के घर से 47 लाख रुपए कैश और करीब दो करोड़ रुपए के गहने बरामद हुए थे।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने विश्नोई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर आठ दिन की रिमांड पर लिया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। इधर, ED की टीम चिप्स के रायपुर स्थित मुख्यालय की तलाशी ले चुकी है।