हड़ताली कर्मचारियों को झटका, आंदोलन में शामिल कर्मचारियों का कटेगा वेतन, सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल लंबी खिंचने के आसार दिख रहे हैं। सोमवार को सरकार और फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक बेनतीजा निकली। उधर, सरकार ने भी हड़ताली कर्मचारियों पर कड़ा रूख अख्तियार किया है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार की शाम को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि हड़ताली कर्मचारियों की वेतन में कटौती की जाएगी।
जीएडी ने आदेश में कहा है कि जो कर्मचारी 25 से 29 जुलाई 2022 के बीच हुए हड़ताल में शमिल थे और इस बार वह हड़ताल में शामिल नहीं हैं, उनके अवकाश को स्वीकृत मानकर वेतन भुगतान किया जाए।
इसके अलावा जो कर्मचरी पिछले बार भी हड़ताल में शामिल थे और इस बार भी 22 अगस्त से हड़ताल में शामिल हैं, उनके वेतन में 2006 के आदेश का परिपालन करते हुए कटौती की जाएगी।
बता दें कि सोमवार को मंत्रालय में प्रमुख सचिव से फेडरेशन के पदाधिकारियों की बातचीत हुई, जिससे सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
पहले चरण की चर्चा बेनतीजा होने के बाद अब शासन ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का आदेश जारी किया है ।