CG प्रमोशन ब्रेकिंगः राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन… यहां देखिए आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक निर्माण विभाग में पदस्थ दो सीनियर अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी के दो मुख्य अभियंताओं को पदोन्नत कर प्रमुख अभियंता बनाया है। लोक निर्माण विभाग के अवर सचिव केके भूआर्य ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।
Read More :-
11 डॉक्टर बर्खास्त… राज्य सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, अनुशासनहीन चिकित्सा अधिकारियों की सेवा समाप्तhttps://t.co/Sh87CvhN5k
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 31, 2023
जारी आदेश के मुताबिक, केके पीपरी, प्रभारी मुख्य अभियंता को प्रमुख अभियंता के पद पर पदोन्नत करते हुए मौजूदा पद पर ही यथावत रखा गया है।
विजय कुमार भतपहरी, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रमोट करते हुए उन्हें भी मौजूदा पद पर ही यथावत पदस्थ रखा गया है।
यहां देखिए आदेश…
Read More :-
IAS Interview question: वह कौन है जो दिल और मन में है लेकिन धड़कन में नहीं ? एक क्लिक में जानें जवाब !https://t.co/smpylASTCQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023