10वीं-12वीं के टॉपर्स को हेलिकॉप्टर की सैर कराएगी सरकार, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा
रायपुर @ खबर बस्तर। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की।
CM ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। जो भी बच्चे जिले में टॉप करेंगे उन्हें सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। इससे उनका सम्मान बढ़ेगा और दूसरे बच्चे भी उनसे प्रेरित होंगे। उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिलाओं और ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने अब गो मूत्र खरीदने का भी निर्णय लिया है। गो मूत्र को परिष्कृत कर दवाइयां बनाई जाएंगी। इससे गांवों में आय के साधन बढ़ेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से विधानसभावार दौरे कर रहे हैं। सीएम के दौरे का आज दूसरा दिन है।