IAS ट्रांसफरः छत्तीसगढ़ सरकार ने कमिश्नर को पद से हटाया, इस अफसर को मिला दोहरा प्रभार
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र को पद से हटा दिया है।
बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग को सरगुजा संभाग के संभागायुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरूवार को यह आदेश जारी किया गया है, जिसमें 2003 बैच के आईएएस गोविंदराम चुरेन्द्र को सरगुजा संभागायुक्त के पद से हटाते हुए उन्हें मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
उनके स्थान पर बिलासपुर कमिश्नर संजय अलंग को सरगुजा संभाग का दूसरी बार कमिश्नर बनाया गया है।
देखिए आदेश…
बता दें कि राज्य सरकार ने 30 दिसंबर 2021 को आईएएस जीआर चुरेन्द्र को सरगुजा कमिश्नर के पद पर पदस्थ किया था। वे इससे पूर्व बस्तर संभाग के संभागायुक्त रह चुके हैं। सरकार ने सरगुजा से 7 महीने बाद ही उनकी छुट्टी कर दी है।