अवैध रेत उत्खनन हुआ तो कलेक्टर-SP होंगे जिम्मेदार… CM भूपेश बघेल ने दिखाए सख्त तेवर, कहा- माफियाओं के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ सीएम भूपेश बघेल ने सख्त तेवर दिखाते हुए इस पर रोक लगाने अधिकारियों को निर्देश दिया है। सीएम बघेल ने दो टूक कहा है अवैध रेत खनन पर रोक लगाना जिलों के कलेक्टर-एसपी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।
प्रदेश में अब नदियों में होने वाले रेत के अवैध खनन के लिए सीधे तौर पर कलेक्टर और SP जिम्मेदार होंगे। इस मसले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यवाही न होने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अवैध रेत उत्खनन रोकना ज़िले के कलेक्टर-एसपी की व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी होगी।@CG_Police #IAS
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 28, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि जिलों में अवैध रेत उत्खनन रोकना उनकी जिम्मेदारी है। किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए। ऐसी शिकायत मिलने पर जिले के संबंधित अधिकारियों की की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
सीएम बघेल ने कलेक्टर और एसपी को अवैध रेत खनन रोकने व्यक्तिगत तौर पर मानिटरिंग करने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।