15 अगस्त को CM भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, जानिए किस जिले में कौन जनप्रतिनिधि फहराएंगे तिरंगा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस को समारोहपूर्वक मनाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 के अवसर पर सभी जिलों में ध्वजारोहण करने वाले मंत्रीगणों/ संसदीय सचिवों की लिस्ट जारी की है। सभी जिलों के कलेक्टर को जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निम्नांकित जिला मुख्यालयों पर उनके समक्ष दर्शाए अनुसार माननीय मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया जाएगा।
किस जिले में कौन फहराएगा तिरंगा…
● रायपुर – भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
● सरगुजा – टी.एस. सिंहदेव, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
● दुर्ग – रविन्द्र चौबे, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
● बेमेतरा – ताम्रध्वज साहू, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
● कबीरधाम – मोहम्मद अकबर, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
● राजनांदगांव – अमरजीत भगत, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
● कोरबा – जयसिंह अग्रवाल, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
● बालोद – अनिला भेडिया, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
● रायगढ़ – उमेश पटेल, मंत्री, छत्तीगढ़ शासन
● सूरजपुर – प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
● सुकमा – कवासी लखमा, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
● मुंगेली – गुरू रूद्र कुमार, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
● जांजगीर-चांपा – डॉ. शिव कुमार डहरिया, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
● गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही – डॉ. चरणदास महंत, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा
● बीजापुर – रेखचंद जैन, संसदीय सचिव
● महासमुंद – विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, संसदीय सचिव
● बिलासपुर – डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव
● कांकेर – शिशुपाल सोरी, सदीय सचिव
● जशपुर – यू.डी. मिंज, संसदीय सचिव
● बलौदाबाजार – चन्द्रदेव प्रसाद राय, संसदीय सचिव
● धमतरी – सुश्री शकुनाला साहू, संसदीय सचिव
● बलरामपुर – चिन्तामणी महाराज, संसदीय सचिव
● गरियाबंद – विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव
● कोण्डागांव – कुंवर सिंह निषाद, संसदीय सचिव
● कोरिया – पारसनाथ राजवाड़े, संसदीय सचिव
● नारायणपुर – इन्द्रशाह मण्डावी, संसदीय सचिव
● बस्तर – द्वारिकाधीश यादव, संसदीय सचिव
● दंतेवाड़ा – गुरूदयाल सिंह बंजारे, संसदीय सचिव