CM भूपेश ने ED को लिखा पत्र, नान और चिटफंड घोटाले की जांच की उठाई मांग
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालस को दो पत्र लिखे हैं, जिसमें उन्होंने रमन सरकार के कार्यकाल में सामने आए कथित नान और चिटफंड घोटाले की जांच करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने इस पत्र के माध्यम से इन दोनों मामलों की जांच करने का ईडी से आग्रह करते कहा कि नान मामले से जुड़े नेताओं के नाम की भी जांच हो।
डॉ रमन सिंह और उनके मंत्रियों के संरक्षण में गरीब परिवारों के खून पसीने की कमाई चिटफंड कंपनियों द्वारा लूटी गयी है।
आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखकर “मनी लांड्रिंग” के इस क्लासिक प्रकरण की जाँच का अनुरोध किया है।
वरना विवश होकर न्यायालय में प्रकरण दायर किया जाएगा।@dir_ed pic.twitter.com/5bmE7aSTG4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2022
सीएम ने कहा कि चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों का पैसा लूटा गया है। भाजपा के नेताओं ने जाकर चिटफंड दफ्तरों का शुभारंभ किया है। 6000 करोड़ की मनी लांड्रिंग हुई है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
केंद्र सरकार बताए कितना काला धन आया
सीएम ने कहा कि नोटबंदी को 6 साल पूरे हो गए हैं लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने गिनती करके नहीं बताया कितना काला धन बाहर आया है। दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए हैं। 6 साल में कितना काला धन आया यह सावर्जनिक करना चाहिए।