भेंट मुलाकात: एक साथ दिखे जय-वीरू, किसान के घर में CM-TS ने साथ में किया लंच… देखिए तस्वीरें
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम फिर से शुरू किया है। सोमवार को उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी थे।
काफी दिनों के बाद दोनों नेतागण एक साथ नजर आए। दोनों ने किसान के घर में साथ में भोजन भी किया।
बता दें सिंहदेव कवर्धा जिले के प्रभारी मंत्री हैं। लेकिन इस बार पहली बार हुआ है जब जय-वीरू की यह जोड़ी भेंट-मुलाकात का मंच साझा कर रही है।
इस बार उनका दौरा कबीरधाम जिले की कवर्धा विधानसभा सीट पर केंद्रित है। सोमवार को झलमला में उनकी चौपाल हुई। इसके बाद सीएम समेत कई मंत्रियों और कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा में किसान के घर में भोजन किया।
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहसपुर लोहारा, कबीरधाम पहुंचा।
इस दौरान कृषक भाई मोहन ने अपने निवास स्थान पर बड़ी आत्मीयता के साथ भोजन परोसा, उनके स्नेह और प्रेमभाव के इस भोजन के स्वाद को कई गुना बढ़ा दिया है। pic.twitter.com/hBrq86DSYd
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 10, 2022
सीएम ने कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचल में एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
राहुल गांधी ने अपने कवर्धा प्रवास के दौरान लोगों की मांग पर कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया था, उनके वायदे और क्षेत्रीय लोगों की मांग का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है।
नये मेडिकल कॉलेज के संबंध में शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके बाद सीएम भूपेश ने कवर्धा शहर के राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 30 के सकरी नदी पर 9 करोड़ 10 लाख की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण किया।