छुट्टी की घोषणा : कलेक्टर ने जारी किया अवकाश का आदेश… इस जिले में 3 दिन रहेगी छुट्टी, यहां देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अवकाश का ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में भी स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।
बिलासपुर जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा आदेश जारी कर स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।
साल 2023 में जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग त्योहारों पर स्थानीय अवकाश को लेकर लिस्ट जारी हुई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-दो अनुक्रमांक- 4 एवं सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना कमांक एफ 3-2/1999/1/4 दिनांक 30/03/1999 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर ने बिलासपुर जिले हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
3 दिन स्थानीय अवकाश
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार, दशहरा 23 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार, गोवर्धन पूजा (दीपावली के दूसरे दिन) 13 नवम्बर 2023 दिन मंगलवार को जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।