सामान्य अवकाश की घोषणा: 5 दिसंबर को शासकीय कार्यालयों में रहेगी छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इस सीट पर आगामी 05 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतों की गणना 08 दिसंबर की की जाएगी। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही है।
मतदान के दिन भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। कांकेर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्ताशय का आदेश जारी किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन हेतु उक्त विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान दिवस 5 दिसम्बर 2022 दिन सोमवार को सामान्य अवकाश घोषित किया है।
चुनावी सरगर्मी तेज
इधर, उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। इस सीट पर कुल 7 उम्मीदवार आमने सामने हैं। हालांकि, मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच है।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम को चुनावी समर में उतारा है।
राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की फौज इस चुनाव में उतारी है।
Read More :-
जनपद पंचायत CEO सस्पेंड, राज्य शासन ने जारी किया आदेश… गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतने पर हुई कार्रवाई
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 25, 2022
कांग्रेस अपनी इस सीट को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं भाजपा इस सीट को जीतकर अगले साल होने वाले विस चुनाव के लिए कॉन्फिडेंस पाने की जुगत में है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |