कांग्रेस विधायक का आईफोन चोरी, रायपुर रेलवे स्टेशन में पॉकेटमारी का शिकार हुए MLA
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में कांग्रेस विधायक पॉकेटमारी का शिकार हो गए। स्टेशन से विधायक का मोबाइल गायब हो गया है। विधायक ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
जानकारी के मुताबिक, मनेन्द्रगढ़ के कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल अम्बिकापुर जाने के लिए अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां पर उनका आईफोन पॉकेट से चोरी हो गया। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के आते ही विधायक विनय जायसवाल उसमें चढ़ने लगे। इसी दौरान उनका मोबाइल जेब से गायब हो गया। घटना के बाद विधायक अपने गनमैन के साथ ट्रेन से अम्बिकापुर के लिए रवाना हो गए।
मोबाइल चोरी होने के बाद विधायक ने ट्रेन से ही जीआरपी और आरपीएफ के आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद दोनों थाना के जवान आनन-फानन में प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। विधायक का फोन गायब होने की सूचना मिलने पर रेलवे के अफसर भी हरकत में आए। स्टेशन में लगे दर्जनों कैमरों को खंगाला गया लेकिन अब तक मोबाइल का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है।