गीदम में कोरोना से पहली मौत, इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। गीदम में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। अस्पताल में इलाज के दौरान 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है।
मामले की पुष्टि जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने की है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला पहले से ही डायबिटीज से पीड़ित थी और कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें होम आइसोलेट किया गया था। इसी बीच तबीयत बिगड़ने पर बुजुर्ग महिला को गीदम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
बता दें कि गीदम में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में नगर के एक ही परिवार के 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना से जंग हारने वाली बुजुर्ग महिला इसी परिवार की बताई जा रही है। मधुमेह से पीड़ित महिला कोरोना के चपेट में भी आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
Read More:
डाॅक्टर की मौत से धरती के भगवानों में खौफ, जांच के लिए भेजा गया सेंपल https://t.co/NyIdA61i9E
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 26, 2020
कोरोना से हुई मौत के बाद गीदम में हड़कंप मच गया है। नगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग दहशत में हैं। दो दिन पहले भाजपा जिलाध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इधर, कोरोना से मौत के बाद गीदम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील किया गया है। सेनेटाइज करने के बाद अस्पताल को खुलवाया जाएगा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…