दंतेवाड़ा में कोरोना से पहली मौत… इलाज के दौरान संक्रमित मरीज की हुई मौत, दो दिन बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। किरंदुल स्थित एनएमडीसी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज की मौत दो दिन पहले हुई है। आज उसकी रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना संक्रमित होने का खुलासा हुआ। मृतक झारखंड का रहने वाला था और पिछले कुछ महीने से ड्राइवरी का काम करता था।
मामले की पुष्टि जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने की है। उन्होंने खबर बस्तर को बताया कि किरंदुल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। उसे सर्दी खाँसी और निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसी दौरान 11 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
Read More:
CAF कैंप में गोली चलने से मची अफरा तफरी… ड्यूटी में तैनात जवान घायल, रायपुर रेफर https://t.co/aX5046iEIS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 12, 2020
सीईओ ने बताया कि इलाज के दौरान कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। फिर दोबारा सेंपल लेकर भेजा गया, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। हालांकि, इससे पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी।
आपको बता दें कि जिले में कोरोना महामारी से मौत का यह पहला मामला है। कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की खबर से जिले में हड़कंप मच गया है। इधर, प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
अपील खबर बस्तर अपने सुधि पाठकों से अनुरोध करता है कि जहां तक हो अपने घरों में ही रहें। आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें और सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के अलावा मास्क का उपयोग जरूर करें। क्योंकि सावधानी अपनाकर ही इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…