बस्तर में COVID-19 की दस्तक: कांकेर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, मुंबई से लौटे युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कांकेर/जगदलपुर @ खबर बस्तर। वैश्विक महामारी करोना वायरस ने बस्तर संभाग में भी दस्तक दे दी है। गुरूवार को कांकेर जिले में COVID-19 का पहला केस सामने आया है। मुंबई से लौटे युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से अब तक सुरक्षित रहे बस्तर क्षेत्र में कोविड 19 की एण्ट्री होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को मिला कोरोना संक्रमित युवक कांकेर के दुर्गुकोंदल ब्लॉक का निवासी है और प्रवासी मजदूर है।
Read More:
मलकानगिरी में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सुकमा से बजी खतरे की घंटी! https://t.co/EWY3I64LFC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2020
बताया गया है कि हाल ही में मुंबई से लौटने के बाद युवक को क्वारंटीन किया गया था। उसका सैम्पल लेकर RT—PCR टेस्ट के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जहां से उसकी पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने की है।
Read More:
डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर निकला कोरोना से संक्रमित, अधिकारी समेत संपर्क में आने वाले लोगों का होगा टेस्ट https://t.co/7y2kfySet9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2020
कांकेर के युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। युवक के गांव कलंगपुरी में प्रशासनिक अमला रवाना हो गया है।
Read More:
क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, टीचर्स एसोसिएशन ने की 50 लाख की बीमा राशि की मांग https://t.co/iO6E5qTkm7
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 19, 2020
इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 14 केस सामने आए थे। वहीं गुरूवार को भी 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….