बड़ी खबर:- नक्सलियों के मंसूबों को CRPF जवानों ने किया विफल, 3 IED बम को मौके पर किया डिफ्यूज
के शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। गोरगुंडा से एरिया डोमिनेशन के लिए निकले जवानों द्वारा रेंगापारा व बंजारापारा के बीच पाइप बम व तीन आईईडी बम बरामद किया गया है।
जवानों ने 10 किलो वजनी एक व 7 – 7 किलो के दो आईईडी बम को बरामद करने के बाद मौके पर ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया।
मौके पर सर्चिंग में एक पाइप बम भी बरामद हुआ। बता दें कि सुरक्षाबलों की सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाने नक्सली इन पाइप बमों का इस्तेमाल करते हैं। समय रहते सीआरपीएफ 74 वाहिनी के द्वारा आईईडी बरामद करने से बड़ा हादसा टला।