रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश…. हादसा या खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। ट्रेन से कटने से युवक के शरीर के अंग अलग हो गए हैं। हालांकि, यह हादसा है या फिर आत्महत्या का मामला है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह दंतेवाड़ा के कतियाररास के पास रेल पटरी पर एक युवक का शव मिला। आसपास के लोगों ने घटन की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद जवानों मौके से शव बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
मृतक की पहचान दंतेवाड़ा के कैलाश नगर निवासी राजकुमार यादव के रूप में की गई है। युवक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। ट्रेन से कटने से मृतक के शरीर के चिथड़े उड़ गए हैं। हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया है।
जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि, युवक ने सुसाइड किया है या फिर यह एक दुर्घटना है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि चार दिन पहले भी 15 सितंबर को दंतेवाड़ा में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई थी। मृतिका रसोइया संघ के हड़ताल में शामिल होने दंतेवाड़ा आई थी। वापसी के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई।