ठेकेदार पर दिनदहाड़े प्राणघातक हमला कर भागे आरोपी, नक्सली वारदात की आशंका!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल निवासी एक ठेकेदार पर अज्ञात हमलावरों ने प्राणघातक हमला कर दिया है। गंभीर रूप से जख्मी ठेकेदार को रायपुर रेफर किया गया है। इस वारदात के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अज्ञात हमलावर बता रही है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर किरन्दुल निवासी ठेकेदार अब्दुल कय्यूम सिद्दिकी पिता कादिर सिद्दिकी चोलनार में सामुदायिक भवन का मरम्मत कार्य करवा कर स्कूटी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान करीब डेढ़ बजे अज्ञात हमलावरों ने टंगिया से उन पर वार किया और भाग खड़े हुए।
बता दें कि हमले में घायल अब्दुल कय्यूम सिद्दिकी किरन्दुल के पत्रकार अब्दुल हमीद सिद्दिकी के बड़े भाई हैं। इस घटना में उनके सिर पर गहरी चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही अब्दुल हमीद सिद्दिकी मौके पर पहुंचे और अपने भाई को किरंदुल के NMDC अस्पताल में भर्ती कराया।
Read More:
‘डांस दीवाने’ शो में दिखेगा सुकमा का सहदेव, शूटिंग के लिए मुंबई रवाना https://t.co/JlBomvzvQq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 1, 2021
हमले में गंभीर रूप से घायल ठेकेदार अब्दुल कय्यूम सिद्दिकी को एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर, इस वारदात को नक्सली घटना होने की आशंका भी जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि चोलनार में जिस सामुदायिक भवन का मरम्मत कार्य सिद्दीकी द्वारा करवाया जा रहा है, उसे कुछ महीने पहले नक्सलियों ने तोड़ दिया था। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के अनुसार आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।