स्कूल टाइमिंग में बदलाव, DEO कार्यालय ने जारी किया आदेश… जानिए अब कितने बजे से लगेगी कक्षाएं
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांंकि, पिछले दो दिनों से ठंड से कुछ राहत तो मिली है, लेकिन अभी भी मैदानी इलाकों में ठंड का व्यापक असर दिख रहा है।
इधर, ठंड की वजह से कई जिलों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। प्रशासन द्वारा बस्तर जिले में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जगदलपुर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, जिसमें आगामी 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
डीईओ कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में उक्त फेरबदल किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों में अब कक्षाएं सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक लगेगी। वहीं दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाओं में दूसरी पाली 12.45 से 4.15 तक होगा।
एक पाली में संचालित स्कूलों में सोमवार से शनिवार तक कक्षाएं प्रात: 10.30 से दोपकर 3.30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।