DEO Office Jagdalpur Recruitment 2022
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जगदलपुर में निकली वैकेंसी, 24 पदों पर हो रही भर्ती…. जल्द करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ के स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी (DEO Office Jagdalpur Vacancy 2022) निकली है। ये युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही है। इसके लिए विभाग द्वारा नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, और इन पदों पर आवेदन करने को इच्छुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया का भली–भांति अध्ययन कर निर्धारित तिथि 07 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी भर्ती 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारी पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
पदों का विवरण (Post Details) :-
संस्था/विभाग का नाम | कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जगदलपुर (छत्तीसगढ) |
पद का नाम | संविदा व्याख्याता वाणिज्य समेत विभिन्न पद |
पदों की संख्या | 24 पद |
आवेदन मोड | ऑफलाइन ( साक्षात्कार ) Walk in Interview |
भर्ती की श्रेणी | संविदा / अंशकालीन |
अंतिम तिथि |
07 सितम्बर 2022 |
नौकरी का स्थान |
जगदलपुर (छत्तीसगढ) |
ऑफिशियल वेबसाइट |
https://bastar.gov.in |
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
● संविदा व्याख्याता ( वाणिज्य )
● संविदा व्याख्याता ( सामाजिक विज्ञान )
● संविदा व्याख्याता ( जीव विज्ञान )
● संविदा व्याख्याता ( भौतिक )
● संविदा व्यायाम शिक्षक
● संविदा सहायक शिक्षक ( विज्ञान )
● संविदा सहायक शिक्षक ( कला )
योग – 24 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
● आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में वाणिज्य विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बी.एड. प्रशिक्षित होना चाहिए।
● मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बी.एड. प्रशिक्षित।
● मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में में 50 प्रतिशत अंकों के साथ वनस्पतिशास्त्र / जन्तुविज्ञान एवं समकक्ष विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बी.एड. प्रशिक्षित।
● मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में भौतिक विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बी.एड. प्रशिक्षित।
● मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं बी.पी.एड./ डी.पी.एड. परीक्षा उत्तीर्ण।
● मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में विज्ञान/गणित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण एव डी.एड./डी.एल.एड.।
● मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में कला विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण एवं डी.एड / डी एल एड।
● योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना को देख सकते हैं।
आयु सीमा (Age limit)
● आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
● आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
● अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।
● आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए शासन के दिशा–निर्देश या विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
● उम्मीदवार आयु की गणना 01/01/2022 की स्थिति में करें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
● पोस्ट जारी होने की तिथि : 01/09/2022
● आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 01/09/2022
● आवेदन की अंतिम तिथि : 07/09/2022 ( शाम 5 : 00 बजे तक )
महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)
● आधार कार्ड।
● पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
● मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ( आवश्यक होने पर )
● 10वीं / 12वीं की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
● जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
● मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
● अगर उम्मीदवार विकलांग है तो ( विकलांगता प्रमाण पत्र )
● अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
आवेदन शुल्क (Application fee)
● सामान्य वर्ग (General) हेतु :- 00/-
● अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु :- 00/-
● अजा/अजजा (SC/ST) हेतु :- 00/-
Note: आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करें।
वेतनमान (Salary)
● आवेदक को 25,300 – 38,100/- रूपये वेतनमान दिया जाएगा।
● आवेदक को शासन के निर्देशानुसार वेतनमान दिया जाएगा।
● वेतनमान संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
● लिखित परीक्षा
● मेरिट लिस्ट
● कौशल परीक्षा
● साक्षात्कार
● या ( इनमें से जो भी लागू हो )
● के आधार पर आवेदक का चयन किया जा सकता है।
बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000/- रुपये दे रही मोदी सरकार ? जानिए इस वायरल मैसेज का सच !
आवेदन कैसे करें (how to apply)
● इन पदों के लिए आवेदक को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
● उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे सबसे पहले नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें।
● इसके बाद निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित कार्यालय में निर्धारित तिथि पर आयोजित साक्षात्कार में शामिल होना होगा।
● वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 07.09.2022 दिन बुधवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे से संलग्न समय-सारिणी अनुसार स्थान शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, जिला बस्तर में किया जावेगा।
● भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://bastar.gov.in पर देखी जा सकती है।
कार्यालय का पता –
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जगदलपुर जिला – बस्तर छ.ग. कलेक्टर एवं अध्यक्ष, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला – बस्तर छ.ग.
नियम व शर्ते :-
1. संविदा नियुक्ति छ.ग. शासन द्वारा जारी नवीन प्रचलित संविदा नियुक्ति नियम 2012 में निहित शर्तों के अधीन होगी।
2. आवेदकों द्वारा अपनी संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त बोर्ड, विद्यालय / महाविद्यालय से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
3. जिले के स्थानीय उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता दी जावेगी । तदुपरांत संभागीय एवं राज्यीय उम्मीदवारों का चयन किया जावेगा ।
4. संविदा व्याख्याता वाणिज्य विषय के अन्तर्गत अंग्रेजी माध्यम से वाणिज्य विषय में हायर सेकेण्डरी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा बी०एड० की उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
5. संविदा व्याख्याता सामाजिक विज्ञान विषय के अन्तर्गत अंग्रेजी माध्यम से कला विषय में हायर सेकेण्डरी व स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा राजनीति / इतिहास / अर्थशास्त्र / भूगोल विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा बी०एड० की उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
6. संविदा व्याख्याता जीवविज्ञान विषय के अन्तर्गत अंग्रेजी माध्यम से विज्ञान विषय में हायर सेकेण्डरी व स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा वनस्पतिशास्त्र / जन्तुविज्ञान एवं समकक्ष विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा बी०एड० की उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
7. संविदा व्याख्याता भौतिक विषय के अन्तर्गत अंग्रेजी माध्यम से गणित / भौतिक विषय में हायर सेकेण्डरी व स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा भौतिक विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण तथा बी०एड० की उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
8. सविदा सहायक शिक्षक विज्ञान एवं कला के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में विज्ञान / गणित / कला विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण एवं डी.एड. / डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
9. निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप छानबीन उपरान्त अभ्यर्थियों की सूची दावा आपत्ति के लिए वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक को ही सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी।
10. आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त प्रमाण पत्रों को स्व-प्रमाणित किया जाना अनिवार्य होगा।
11. वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएँ ही मान्य होंगी।
12. छ0ग0 के मूल निवासी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी के द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
13. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
14. आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की जायेगी उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उम्र में शासन के नियमानुसार छूट का प्रावधान होगा।
15. सविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिये होगी। तत्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता, कार्यक्षमता एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि आगामी वर्ष के लिए निरन्तर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
16. विज्ञापन पदों की संख्या घटाई बढ़ाई अथवा विज्ञापन निरस्त भी किया जा सकता है।
17. संविदा शिक्षकों को सीधी भर्ती द्वारा नियमित शिक्षकों की नियुक्ति में कोई दावेदारी नहीं होगी।
18. संविदा अवधि के दौरान एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
19. निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।
20. निर्धारित तिथि दिनांक 07.09.2022 को आयोजित वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से रिक्त पद की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में आगामी दिनांक एवं समय में पुनः वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया जावेगा, जिसकी सूचना पृथक से एन.आई.सी. वेब पोर्टल पर जारी की जावेगी एवं इस हेतु प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की जावेगी।
√ आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण Links :- |
|
आवेदन फॉर्म – | क्लिक करें |
विभागीय विज्ञापन – | क्लिक करें |
विभागीय वेबसाइट – | क्लिक करें |
● विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करने यहां क्लिक करें…
● CG सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
Q. DEO ऑफिस Jagdalpur भर्ती 2022 के तहत कितने पदों पर भर्ती की जा रही है ?
उत्तर. 24 पद
Q. इस भर्ती (DEO Office Jagdalpur Vacancy 2022) के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा क्या है ?
उत्तर. उम्मीदवार की आयु संबंधी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखें।
Q. DEO ऑफिस Jagdalpur सरकारी नौकरी 2022 के लिए उम्मीदवार का चयन किस प्रकार होगा ?
उत्तर. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा / मेरिट लिस्ट / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार या (इनमें से जो भी लागू हो) के आधार पर किया जा सकता है।
Q. इस भर्ती (DEO Office Jagdalpur Jobs 2022) के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
उत्तर. अधिक जानकारी के लिए शासन के दिशा–निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखें।
Q. छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी भर्ती 2022 में चयनित उम्मीदवार को कितना वेतनमान मिलेगा ?
उत्तर. आवेदक को शासन के नियमानुसार प्रतिमाह वेतनमान प्रदान किया जाएगा। सैलरी की अधिक जानकारी के लिए शासन के दिशा–निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखें।
आवश्यक निर्देश |
● उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे पहले विभागीय नोटिफिकेशन को भली-भांति पढ़ने के बाद ही विभाग को ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करें।
● अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें। अन्यथा आपके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है। ● आप इस पोस्ट को अपने मित्रों, रिश्तेदारों या परिचितों को Social Media के माध्यम से Share कर सकते हैं। ● इस पोस्ट को प्रामाणिक रूप से प्रकाशित करने की यथासंभव कोशिश की गई है। परन्तु किसी भी प्रकार की त्रुटि / दोष / टाइपिंग मिस्टेक की वजह से आवेदकों को होने वाली परेशानी के लिए प्रकाशक जवाबदार नहीं होगा। |
महत्वपूर्ण सूचना :- |
● हमारे इस वेब पोर्टल में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) से संबंधित जानकारी अपडेट की जाती है।
● हमारे द्वारा दी गई जानकारी में ऑफिशियल नोटिफिकेशन Link जोड़ा जाता है, जिसे उम्मीदवार को अध्ययन कर लेना चाहिए। ● इस वैकेंसी से सम्बंधित समस्त जानकारी विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है। ● आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। विभागीय अधिसूचना इस पोस्ट में ऊपर दी गई है। ● इस वैकेंसी से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। ● सरकारी नौकरी से जुड़ी यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों, परिचितों के साथ शेयर करें और जॉब दिलाने में उनकी मदद करें। ● सरकारी नौकरी और रोजगार से जुड़ी Latest अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें। |
https://www.khabarbastar.in/bumper-recruitment-in-state-bank-of-india/