फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाला क्लर्क बर्खास्त, जांच के बाद DFO ने की कार्रवाई
रायपुर @ खबर बस्तर। वन विभाग में पदस्थ एक क्लर्क को वनमंडलाधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। बाबू के खिलाफ फर्जी तरीके से नौकरी पाने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के बाद डीएफओ द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही वनमंडल में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 परमेश्वर गुर्जर के खिलाफ भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास व बिलासपुर के पत्रकार एमएस बेग ने फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।
इस मामले में वनमंडलाधिकारी कार्यालय द्वारा उप वन मंडलाधिकारी पेण्ड्रा की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई। जिसके प्रतिवेदन के आधार पर शिकायत सही पाए जाने पर सहायक ग्रेड-3 परमेश्वर गुर्जर को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया।
जांच कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि सहायक ग्रेड-3 परमेश्वर गुर्जर ने दैनिक श्रमिक परमेश्वर गोंड निवासी बगरा की उपस्थिति पंजी में फर्जी तरीके से अपना नाम अंकित कर 8 साल की वरीयता के आधार पर नियमितीकरण का लाभ लिया।
उप वन मंडलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएफओ दिनेश कुमार पटेल ने सहायक ग्रेड-3 को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। डीएफओ ने सहायक ग्रेड-3 पर दीर्घ शास्ति लगाने का भी आदेश दिया है।