CG Jobs Recruitment 2023
CG नौकरी : इस जिले में 499 रिक्त पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का मौका, यहां देखिए वैकेंसी की पूरी जानकारी
नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी (CG Job Vacancy 2023) निकली है। ये युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक अच्छा अवसर है।
छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 17 अप्रैल 2023 को दुर्ग जिले में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से विभिन्न पदों पर युवाओं की सीधी भर्ती की जाएगी।
बता दें कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प से 499 पदों पर बेरोजगार युवाओं की प्रतिष्ठित संस्थाओं में भर्ती हो सकेगी।
इन पदों पर भर्ती
प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक एस.आर हॉस्पिटल एंड रिर्सच सेंटर, चिखली के द्वारा मेडिकल ऑफिसर के लिए 12, डेंटिस्ट 2, फिजियोथेरेपी 1, ओटी टेक्नीशियन 3, एक्स-रे टेक्नीशियन 3, ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन 2, पैथोलॉजी लैब 3, नर्सिंग स्टाफ 30, डायलिसिस टेक्नीशियन 4, फिल्ड ऑफिसर 20, इलेक्ट्रीशियन 4, ड्राइवर 10, कॉर्पोरेट मैनेजर 1 एवं गार्ड के लिए 4 पद रिक्त हैं। तथा नियोजक मारूति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गांव) द्वारा ट्रेनी के लिए 400 पद रिक्त हैं।
इन दस्तावेतों की जरूरत
इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 17 अप्रैल को समय प्रातः 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते है।
पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइट www.ncs.gov.in एवं सोशल मीडिया Facebook.com/mccdurg पर प्राप्त कर सकते हैं।
जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नौकरी करना चाहते हैं, और इन पदों पर आवेदन करने को इच्छुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया का भली–भांति अध्ययन कर निर्धारित तिथि 17 अप्रैल 2023 को प्लेसमेंट कैम्प में शमिल हो सकते हैं।
इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ भर्ती 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारी पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
पदों का विवरण (Post Details) :-
संस्था/विभाग का नाम | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग (छत्तीसगढ) |
पद का नाम | विभिन्न पद |
पदों की संख्या | 499 पद |
आवेदन मोड | ऑफलाइन ( प्लेसमेंट कैम्प ) |
भर्ती की श्रेणी | संविदा / अंशकालीन |
अंतिम तिथि |
17 अप्रैल 2023 |
नौकरी का स्थान |
गरियाबंद (छत्तीसगढ) |
ऑफिशियल वेबसाइट |
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
● ट्रेनी – 400 पद
● मेडिकल ऑफिसर – 02 पद
● डेंटिस्ट – 02 पद
● फिजियोथेरेपी – 01 पद
● ड्राइवर – 10 पद
● गार्ड – 04 पद
● फिल्ड ऑफिसर – 20 पद
● नर्सिंग स्टाफ – 30 पद
● ओटी टेक्नीशियन – 03 पद
● एक्स-रे टेक्नीशियन – 03 पद
● पैथोलॉजी लैब – 03 पद
● इलेक्ट्रीशियन – 04 पद
● डायलिसिस टेक्नीशियन – 04 पद
● ऑप्थैल्मिक टेक्नीशियन – 02 पद
● कॉर्पोरेट मैनेजर – 01 पद
कुल पद – 499 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
● आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड से 08वीं / 10वीं / 12वीं / स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
● योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना को देख सकते हैं।
आयु सीमा (Age limit)
● आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
● आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
● अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।
● आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए शासन के दिशा–निर्देश या विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
● उम्मीदवार आयु की गणना 01/01/2023 की स्थिति में करें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
● पोस्ट जारी होने की तिथि : 13/04/2023
● आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 13/04/2023
● आवेदन की अंतिम तिथि : 17 अप्रैल 2023
महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)
️ आधार कार्ड।
️ पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
️ मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ( आवश्यक होने पर )
️ 10वीं / 12वीं की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
️ जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
️ मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
️ अगर उम्मीदवार विकलांग है तो ( विकलांगता प्रमाण पत्र )
️ अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
Read More :-
Interesting Gk question: वह कौन सी चीज है… जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो… बताओ जवाब !https://t.co/m56N5us94m
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 14, 2023
आवेदन शुल्क (Application fee)
● सामान्य वर्ग (General) हेतु :- 00/-
● अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु :- 00/-
● अजा/अजजा (SC/ST) हेतु :- 00/-
Note: आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करें।
वेतनमान (Salary)
● वेतनमान संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
● लिखित परीक्षा
● मेरिट लिस्ट
● कौशल परीक्षा
● साक्षात्कार
● या ( इनमें से जो भी लागू हो ) के आधार पर आवेदक का चयन किया जा सकता है।
बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000/- रुपये दे रही मोदी सरकार ? जानिए इस वायरल मैसेज का सच !
आवेदन कैसे करें (how to apply) :-
● इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार को प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होना होगा।
● ध्यान रहे कि प्लेसमेंट कैम्प की तिथि 17 अप्रैल 2023 निर्धारित है।
● प्लेसमेंट कैम्प से संबंधित जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में भी संपर्क किया जा सकता है।
कार्यालय का पता –
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग, छत्तीसगढ़
FAQ’s ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न )
Q. छत्तीसगढ़ नौकरी भर्ती 2023 के तहत कितने पदों पर भर्ती की जा रही है ?
उत्तर. 499 पद
Q. इस भर्ती (CG Jobs 2023) के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा क्या है ?
उत्तर. उम्मीदवार की आयु संबंधी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखें।
Q. छत्तीसगढ़ वैकेंसी 2023 के लिए उम्मीदवार का चयन किस प्रकार होगा ?
उत्तर. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा / मेरिट लिस्ट / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार या (इनमें से जो भी लागू हो) के आधार पर किया जा सकता है।
Q. इस भर्ती (CG Vacancy 2023) के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
उत्तर. अधिक जानकारी के लिए शासन के दिशा–निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखें।
Q. छत्तीसगढ़ नौकरी 2023 में चयनित उम्मीदवार को कितना वेतनमान मिलेगा ?
उत्तर. आवेदक को शासन के नियमानुसार प्रतिमाह वेतनमान प्रदान किया जाएगा। सैलरी की अधिक जानकारी के लिए शासन के दिशा–निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखें।
Read More :-
मौसम अलर्ट : प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसमhttps://t.co/SY8YSNlCBk
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 15, 2023
● उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे पहले विभागीय नोटिफिकेशन को भली-भांति पढ़ने के बाद ही विभाग को ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करें।
● अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें। अन्यथा आपके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है। ● आप इस पोस्ट को अपने मित्रों, रिश्तेदारों या परिचितों को Social Media के माध्यम से Share कर सकते हैं। ● इस पोस्ट को प्रामाणिक रूप से प्रकाशित करने की यथासंभव कोशिश की गई है। परन्तु किसी भी प्रकार की त्रुटि / दोष / टाइपिंग मिस्टेक की वजह से आवेदकों को होने वाली परेशानी के लिए प्रकाशक जवाबदार नहीं होगा। |
● हमारे इस वेब पोर्टल में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) से संबंधित जानकारी अपडेट की जाती है।
● हमारे द्वारा दी गई जानकारी में ऑफिशियल नोटिफिकेशन Link जोड़ा जाता है, जिसे उम्मीदवार को अध्ययन कर लेना चाहिए। ● इस वैकेंसी से सम्बंधित समस्त जानकारी विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है। ● आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। विभागीय अधिसूचना इस पोस्ट में ऊपर दी गई है। ● इस वैकेंसी से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। ● सरकारी नौकरी से जुड़ी यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों, परिचितों के साथ शेयर करें और जॉब दिलाने में उनकी मदद करें। ● सरकारी नौकरी और रोजगार से जुड़ी Latest अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें। |
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है… 99% लोग नहीं जानते !https://t.co/OctwsBuA5g
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 15, 2023