दो प्राईवेट हॉस्पिटल को प्रशासन ने किया सील, OPD और IPD सेवाएं बंद… अस्पताल में एक महीने के लिए लगा ताला
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई से बड़ी खबर है। यहां प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अस्पताल को सील कर दिया है। कलेक्टर द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने नंदिनी रोड स्थित एसएस अस्पताल और पॉवर हाउस के अंबे अस्पताल को अगले 30 दिन के लिए सील करने के निर्देश दिए हैं। आगमी 14 जून तक दोनों अस्पतालों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
बताया जाता है कि एलोपैथी पद्धति से लाइसेंस प्राप्त इन दोनों अस्पतालों में आयुर्वेदिक डॉक्टर इलाज कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Read More :-
उर्फी जावेद ने तोड़ दी सारी हदें, सड़क पर बिना ब्रा पहने ही निकल गई एक्ट्रेस, मच गया हंगामा !https://t.co/thwlWBaARx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2023
दोनों ही अस्पतालों में OPD और IPD सेवाएं बंद कर दी गई है। इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
बता दें कि इस कार्रवाई से पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उस नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के बाद प्रबंधन को दोषी मानते हुए नर्सिंग होम एक्ट के पर्यवेक्षीय अधिकारी और कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने दोनों अस्पतालों को 30 दिन के लिए बंद कर दिया।
जिला प्रशासन ने यह चेताया है कि आदेश का पालन नहीं होने की स्थिति में आगामी दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। अस्पताल प्रबंधन से कहा गया है कि स्वास्थ्य से जुड़े मामलों को गंभीरता से लें, अन्यथा कार्रवाई होगी।
Read More :-
कोल्ड ड्रिंक पी रहा ये बच्चा आज बॉलीवुड पर करता है राज, फेमस एक्टर के बचपन की फोटो को आपने पहचाना क्या ?https://t.co/9wDfIZBfWf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 15, 2023