कोरोना रोकथाम: DMF मद से होगा काढ़ा वितरण, प्रभारी मंत्री ने दिए निर्देश
जगदलपुर @ खबर बस्तर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रविवार को वीड़ियो कांफ्रेसिंग के जरिये जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की।
इस दौरान जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मंत्री डॉ. टेकाम ने संसदीय सचिव रेखचन्द जैन के आग्रह पर डीएमएफ मद से जिले में आयुर्वेद काढ़ा वितरण पर भी सहमति देकर काढ़ा वितरण के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि डॉ टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धरमपुरा आइसोलेशन सेंटर एवं बकावंड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मरीजों ने आइसोलेशन सेंटर में समुचित ईलाज होने तथा सभी सुविधाएं मिलने की जानकारी दी।
Read More: छत्तीसगढ़: 30 सितंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, सिर्फ ऑनलाइन होगी पढ़ाई
मंत्री डॉ. टेकाम ने मेडिकल कालेज डिमरापाल में स्थित कोविड अस्पताल के अलावा जिले के आइसोलेशन सेंटर की स्थिति, डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ की तैनातगी तथा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाने को कहा।
इस दौरान मंत्री डॉ. टेकाम ने अस्पतालों एवं आइसोलेशन सेंटर में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए अलग से रहने की व्यवस्था करने तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।
इस मौके पर विधायक व संसदीय सचिव रेखचन्द जैन के अलावा सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी, एसडीएम जीआर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण वर्मा, सहायक आयुक्त विवेक दलेला मौजूद रहे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…