DRG जवानों की नक्सलियों से हुई मुठभेड़, नक्सल सामग्री बरामद… पुलिस का दावा- एनकाउंटर में जख्मी हुए 2 माओवादी !
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में कुछ नक्सलियों को गोली लगने का दावा पुलिस का है। जवानों ने मौके से नक्सल सामग्री बरामद की है।
बताया जाता है कि पुसपाल थाना क्षेत्र के जंगलों में बीती रात डीआरजी के जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है।
सुकमा एसपी ने बताया कि पुसपाल थाना क्षेत्र के कुमाकोलेंग इलाके के बादनपाल के जंगलों में डीआरजी व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस पार्टी ने मौके से दैनिक उपयोगी सामग्री व रेडियो आदि बरामद किया है।
Read More:
अपहृत ASI की नक्सलियों ने की हत्या, देर रात जंगल में मिला शव… कल से लापता थे ASI, लावारिस मिली थी बाइक https://t.co/ILxUHRI4GO
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 31, 2020
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा का कहना है कि पुलिस पार्टी अभी घटनास्थल से लौटी नहीं है। जवानों की वापसी के बाद इस मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। जवानों ने मुठभेड़ में एक बार फिर नक्सलियों को खदेड़ दिया है और पुलिस पार्टी सुरक्षित बताई जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…