#DRG की #टीम ने #मुठभेड़ में एक #नक्सली को किया #ढेर, हथियार #बरामद
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई है जिसमें जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अरलमपल्ली के जंगल में डीआरजी टीम की माओवादियों से भिड़ंत हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है।
बताया जा रहा है कि जवानों ने घटनास्थल से एक नग भरमार बंदूक, हैंड ग्रेनाइड और पिट्ठू बैग बरामद किया है। हालांकि, अभी मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Note: यह एक ब्रेकिंग न्यूज है… खबर की विस्तृत जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी !
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….