शराब पीने से रोका तो बड़े पिता की कर दी हत्या… चूल्हे की लकड़ी से सिर पर किया वार, हत्या के बाद शराबी युवक फरार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के बारसूर इलाके में शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपने बड़े पिता की हत्या केवल इसलिए कर दी, क्योंकि उन्होंने उसे शराब पीने से मना किया था।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार गांव का है। यहां रहने वाला युवक रयतु राम शराब पीने का आदी था। वह अक्सर शराब पीकर अपने परिजनों से लड़ता झगड़ता था और आसपास के लोगों से भी आए दिन उसका विवाद होता रहता था।
शनिवार को जब वह शराब के नशे धुत्त होकर घर पहुंचा तो उसके बड़े पिता सदर राम ने नाराजगी जताते हुए उसे शराब पीने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हो गया। इतने में गुस्साए युवक ने चूल्हे से जलती हुई लकड़ी निकाली और बड़े पिता के सिर पर वार कर दिया।
अचानक हुए लकड़ी के वार से अधेड़ जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं हत्या कर फरार हुए आरोपी युवक की तलाश पुलिस कर रही है।