कलेक्टर आवास में ED की रेड… कई अफसरों, नेताओं व कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने मंगलवार को कुछ कारोबारियों, नेताओं और आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
बता दें कि मंगलवार की सुबह ईडी ने प्रदेश के कई स्थानों पर दबिश दी है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू समेत कई बड़े अफसरों के घरों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। सीएम कार्यालय में तैनात अफसर सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है।
इन ठिकानों पर दबिश
ईडी की टीम द्वारा कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके ससुर और पूर्व कांग्रेस विधायक अग्नि चंद्राकर, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, सौम्या चौरसिया, बादल मक्कड़, सनी लुनिया, अजय नायडू और नवनीत तिवारी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर पहले भी छापेमारी हुई है।
कौन हैं रानू साहू
रायगढ़ जिले की कलेक्टर रानू साहू छत्तीसगढ़ की चर्चित महिला IAS अफसर हैं। 2010 बैच की IAS रानू साहू की गिनती प्रदेश की तेज तर्रार अफसरों में होती है। उनका जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुआ है। रानू के पति आईएएस अफसर जयप्रकाश मौर्य मंत्रालय में सचिव हैं।
ईडी की इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने कहा, ये छापे आखिरी नहीं है। और छापे पड़ेंगे… मैं पहले से इसके बारे में कहते आ रहा हूं। सीएम बोले, भाजपा सीधे नहीं लड़ पा रही। वह ईडी और आईटी के माध्यम से लड़ रही है।