Employees Benefit, Cashless Treatment, Employees New Scheme: रिटायर्ड कर्मचारियों अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।
जिससे कर्मचारियों को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी। रक्षाबंधन से पहले राज्य सरकार द्वारा तोहफा दिया गया है।
जल्द जारी होगी अधिसूचना
विद्युत बोर्ड के रिटायर्ड कर्मचारियों को अब स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध फाइल पर ऊर्जा मंत्री ने हस्ताक्षर किए हैं।
जिसके बाद अब रिटायर्ड कर्मचारियों अधिकारियों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार तक इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया जाएगा।
100% कैशलेस मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम
बता दे कि प्रस्ताव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही विद्युत बोर्ड के रिटायर्ड 20500 से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
दिल्ली विद्युत मंत्री आतिशी ने विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स को अब मेडिकल रीइंबर्समेंट के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने से आराम दिया है।
20000 से अधिक पेंशनर्स को लाभ
ऐसे में अरविंद केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में उनके लिए 100% कैशलेस मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम किया है।
विद्युत बोर्ड के 20000 से अधिक पेंशनर्स खर्च की परवाह किए बगैर कैशलेस तरीके से अस्पताल में ओपीडी आईपीडी एडमिशन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
ये होंगे नियम
जानकारी देते हुए दिल्ली विद्युत मंत्री ने कहा कि 2002 से पहले जो कर्मचारी रिटायर हुए हैं, उन्हें मेडिकल एक्सपेंस दिल्ली ट्रांसपोर्ट लिमिटेड से लाभ दिया जाएगा।
2002 के बाद रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए मेडिकल क्लेम को जेनरेशन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनीद्वारा देखा जाएगा। कर्मचारी को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अगले सप्ताह सरकारी आदेश जारी किए जाएंगे।
आदेश जारी होने के बाद इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ऐसे में पेंशनर्स को मेडिकल क्लेम में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
पेंशनर्स की सबसे बड़ी दिक्कत उनके मेडिकल क्लेम रीइंबर्समेंट करवाने में आती थी। उन्हें एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर पर काटने पड़ते थे।
उम्र बढ़ाने के कारण मेडिकल बिल भी बढ़ते थे और पेंशनर्स को एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब कैशलेस मेडिकल सुविधा से उन्हें काफी लाभ मिलेगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।