Employees Salary, Employees Salary Payment, Employees Salary News, Employees Salary Order: राज्य में एक बार फिर से कर्मचारियों की दिक्कत बढ़ गई है।
आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए राज्य सरकार द्वारा वेतन और पेंशन में लगातार देरी की जा रही है। जिसके कारण कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
कर्मचारियों का कहना है कि अगर लोन की ईएमआई काटी तो अन्य खर्च के लिए भी पैसे की बचत नहीं हो पाएगी। आर्थिक संकट का हवाला देते हुए राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों से वेतन पेंशन जारी करने के लिए कुछ समय की मांग की गई है।
कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी पेंशन राशि का भुगतान
हालांकि इसी बीच राज्य सरकार द्वारा बिजली बोर्ड सहित प्रदेश यूनिवर्सिटी और नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया गया है।
बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी पेंशन राशि का भुगतान किया गया है
कर्मचारियों और पेंशनर्स की संख्या काफी कम
बता दे की बिजली बोर्ड में कर्मचारियों और पेंशनर्स की संख्या काफी कम है। मासिक वेतन और पेंशन का बिल करीब 200 करोड रुपए बनता है।
बिजली बोर्ड में करीब 19000 कर्मचारी सहित 29000 पेंशनर्स पेंशन का लाभ ले रहे हैं।
बिजली बोर्ड को सरकार से अनुदान मिलता है। वहीं बोर्ड कर्मचारियों के वेतन और पेंशन सरकारी खजाने से नहीं बल्कि बोर्ड के खजाने से उन्हें भेजे जाते हैं।
जब बिजली बोर्ड के पास सरकार से अनुदान की रकम देरी से मिले थे। वहां भी देरी देखी जाती है।
कर्मचारियों के वेतन भी जारी
वहीं प्रदेश यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के वेतन भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा नगर निगम कर्मचारियों को भी वेतन का भुगतान कर दिया गया है।
हालांकि इन क्षेत्रों में कर्मचारियों की संख्या अधिक नहीं होने की वजह से वेतन जारी किए गए हैं। साथ ही बोर्ड ऑफिस स्कूल एजुकेशन में भी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया है।
वेतन-पेंशन के लिए हर महीने 2000 करोड़ रुपए की रकम की जरूरत
2 दिसंबर तक वेतन और पेंशन को लेकर राज्य में चर्चा का दौर है। कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स के पेंशन के लिए हर महीने 2000 करोड़ रुपए की रकम की जरूरत होती है।
ऐसे में एक तरफ जहां बिजली बोर्ड प्रदेश यूनिवर्सिटी सहित स्कूल एजुकेशन और नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन का भुगतान कर दिया गया है। वही अन्य कर्मचारी अधिकारी वेतन और पेंशन की राह देख रहे हैं।
प्रदेश सरकार का कहना है कि जल्दी उनके वेतन और पेंशन जारी किए जाएंगे। बता दे कि हिमाचल में दो सितंबर भी जाने के बावजूद अब तक राज्य कर्मियों के वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है।
जिससे कर्मचारियों में रोष देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कर्मचारियों को मासिक वेतन के भुगतान में दिक्कत आ रही है।
वहीं कर्मचारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में सरकार एरियर सहित अन्य महंगाई भत्ता की दरों का भुगतान किस प्रकार करेंगी। हालांकि हिमाचल राज्य कर्मचारियों द्वारा सरकार को 2 महीने की मोहलत दी गई है। उन्होंने दिवाली तक वेतन पेंशन सहित एरियर करने की मांग की है। यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त मोटी रकम देखी जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |