Employees Salary, Salary Withheld, Employees Salary withheld, Salary Payment: शिक्षकों कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल एक बार फिर से उनके वेतन और पेंशन को रोक दिया गया है।
वेतन और पेंशन को रोके जाने के साथ ही उन्हें आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन पर रोक
विश्वविद्यालय के अनुदान पर सरकार द्वारा शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाई गई है। शिक्षकों को कर्मचारियों को जुलाई के वेतन पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है।
20 जून को शिक्षकों और कर्मचारियों को डाटा को पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद अब विश्वविद्यालय के अनुदान पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई है।
डाटा मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश
शिक्षा विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। 20 जून को ही कुलपति का आदेश दिया गया था।
जिसमें इस विश्वविद्यालय में स्वीकृत पद और उसके विरुद्ध कार्य शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन और पेंशन सहित अतिथि शिक्षकों के डाटा मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे।
विश्वविद्यालय के अनुदान पर रोक
कुलपति ने भी डाटा अपलोड करने का भरोसा दिया था लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा अब तक शिक्षा कार्यक्रम कर्मचारियों के डेट अपलोड नहीं किए गए हैं। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के अनुदान पर रोक लगा दी है।
जिसकी सूचना संबंधित कुलपति को दी गई है। साथ ही कहा गया है कि शिक्षक कार्यक्रम से संबंधित डाटा पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही अनुदान राशि जारी की जाएगी।
अनुदान राशि जारी नहीं होने की स्थिति में शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन और पेंशन अटक गए हैं। इस कार्रवाई की सूचना विभाग द्वारा राज्यपाल और कुलाधिपति सचिवालय को भी दी गई है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक इस कार्रवाई का असर यह होगा कि शिक्षक कर्मियों को जुलाई के वेतन सहित रिटायर्ड शिक्षक और कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान नहीं हो सकेगा। ऐसे में विश्वविद्यालय जल्द से जल्द डाटा अपलोड करनेकी तैयारी कर रहा है।
माना जा रहा है कि जल्दी विश्वविद्यालय द्वारा पर रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर शिक्षक और शिक्षक वेतन कर्मचारियों के अन्य डाटा अपलोड किए जाएंगे।
बता दे कि कर्मचारियों के वेतन के अलावा उन्हें पेंशन पारिवारिक पेंशन और शिक्षकों से संबंधित डाटा अपलोड करने की सुविधा दी जा चुकी है।
इसलिए पे रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर आवश्यक डाटा अपलोड करने की कार्रवाई जल्दी पूरी हो सकती है।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सितंबर महीने में कर्मचारियों को जुलाई के वेतन का भुगतान किया जाएगा। फिलहाल इस प्रक्रिया में 10 से 15 दिन लगने की उम्मीद है।
ऐसे में बिहार में शिक्षक कर्मचारी को जुलाई के वेतन के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |