बिजली विभाग में भर्ती के लिए 21 फरवरी से होगी परीक्षा… इन 7 केन्द्रों में होगी परीक्षा, 3000 से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में परिचारक (लाइनमैन) की भर्ती के लिए 21 फरवरी से दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर के क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालयों को केंद्र बनाया गया है।
छग स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा परिचारक (लाइन) की भर्ती प्रक्रिया अगस्त-सितम्बर 2021 से शुरू हुई थी। कंपनी ने 10वीं पास युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे। पहले यह परीक्षा जनवरी महीने में ही होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे टाल दिया गया था।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के अध्यक्ष अंकित आनंद के मुताबिक, परिचारक (लाइन) के 3000 पदों के लिये एक लाख 36 हजार आवेदन आए हैं। कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रथम चरण में टेक्निकल मेरिट लिस्ट के आधार पर 3 हजार 450 आवेदक को आमंत्रित किया गया है।
Read More :
भिलाई स्टील प्लांट भर्ती 2022 | Bhilai Steel Plant Vacancy 2022#govtjobs #sarkarinaukri #cggovtjobs #govtjobs #jobsdekho #cgnaukri #freejobalert https://t.co/zvo2SQ5Zqe
— Jobs Dekho (@jobs_dekho) February 3, 2022
उम्मीदवादों के निवास के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं। यदि पदों की पूर्ति प्रथम चरण में नहीं हो पाती तो दस्तावेजों के सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए टेक्निकल मेरिट लिस्ट के अनुसार द्वितीय चरण में पात्र उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा जाएगा।
इतने पदों पर भर्ती
जानकारी के मुताबिक, परिचारक लाइन के लिए जगदलपुर में 261 पद और अंबिकापुर में 305 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं प्रदेश के अन्य 5 क्षेत्रों में 2 हजार 434 पदों में भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए ओबीसी के लिए 479, अनुसूचित जाति के लिए 334 और अनुसूचित जनजाति के लिए 813 पदों पर भर्तियां प्रस्तावित हैं। भर्ती में 1374 पद अनारक्षित रखे गए हैं।