बेटे को बचाने उफनते नाले में कूद गया पिता… बेटे की बच गई जान, दूसरे दिन 4 किमी दूर मिला पिता का शव
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ की स्थिति में कई हादसेे भी सामने आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला शनिवार को कुटरू इलाके में सामने आया, जब अपने मासूम बेटे को बचाने पिता उफनते नाले में कूद गया। बेटे की जान तो बच गई लेकिन नाले के तेज बहाव में आकर पिता की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, कुटरु तहसील के अंतर्गत सोमनपल्ली ग्राम निवासी ग्रामीण हूँगाराम कोपा अपने 7 साल के बेटे विशाल कोपा के साथ खेत से लौट रहा था। रास्ते में एक बरसाती नाले के तेज बहाव में दोनों बह गए।
दरअसल, हुंगाराम कोपा अपने बेटे विशाल को कंधे पर बैठाकर उफनते नाले को पार कर रहा था। तभी नाले का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा और दोनों बाप-बेटे नाले के तेज बहाव में बहने लगे।
इसी दौरान बेटे ने तो किसी तरह पेड़ के ठहनियों का सहारा लेकर अपनी जान बचाई, लेकिन हुंगाराम बेटे को बचाने की कोशिश में बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गया।
दूसरे दिन मिला शव
घटना के दूसरे दिन रविवार की सुबह हुंगाराम कोपा का शव घटनास्थल से 4 किमी दूर ग्रामीणों को मिला।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व और पुलिस विभाग का अमला सोमनपल्ली गांव पहुंचा और आगे की कार्रवाई शुरू की गई। बताया जाता है कि PHC कुटरू में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। कुटरू तहसीलदार फनेश्वर सोम ने उक्ताशय की जानकारी दी।