मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग, पल भर में राख में तब्दील हुआ लाखों का माल
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक मोबाइल दुकान में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया।
फिलहाल आगजनी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना में लाखों के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के बस स्टैंड में स्थित विमल इंटरप्राइजेस मोबाइल दुकान में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई।
इस हादसे में दुकान में रखा मोबाइल समेत अन्य सामन जलकर राख में तब्दील हो गया। देर रात दुकान से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को घटना की जानकारी दी।
बता दें कि साडा कॉम्प्लेक्स के जिस दुकान में आग लगी उससे सटे दुकानों में भी आग की लपटें पहुँचने की आशंका थी जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
Read More :-
नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, मजदूरों और ड्राइवर ने भागकर बचाई जानhttps://t.co/iC9Cwli98v
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 14, 2023
अगर समय रहते आग पर काबू नही किया जाता तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुँच हालात का जायजा लिया।
इधर, पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में आग लगी और लपटोँ ने पूरे दुकान को अपनी आगोश में ले लिया।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |