स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी… यहां देखिए पात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शैक्षणिक कार्य हेतु विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। उक्त पदों पर अंतिम पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।
बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के चारों विकासखण्डों में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा एवं कटेकल्याण में शैक्षणिक कार्य हेतु (व्याख्याता, प्र०अ० प्रा०शा०, शिक्षक, सहायक शिक्षक (हिन्दी माध्यम / अंग्रेजी माध्यम) विभिन्न संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन आमंत्रित किया गया था।
08 सितंबर से 17 सितंबर 2022 तक शैक्षणिक पदों पर पात्र, अपात्र एवं निरस्त सूची प्रकाशन उपरांत दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी।
प्राप्त आवेदनों का चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत आवेदनों को मान्यध्अमान्य कर दावा आपत्ति निराकरण पश्चात अंतिम पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर जिले के वेबसाईट www.dantewada.gov.in में अपलोड किया गया है।
पात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें….